भारत की संस्कृति- जीवन ज्योति

भारत की संस्कृति- जीवन ज्योति

यह सच है कि आधुनिक समय में जहाँ बहुत सारे देश जाने अनजाने भारत की पुरानी परंपराओं का न केवल अनुसरण कर रहे हैं बल्कि इसे उसे अपने जीवन का एक विशिष्ट आधार मानकर जी भी रहे हैं परंतु एक ओर हम भारतवासी हैं जो अपने ही देश मे विकसित जीवन दायिनी और पथ प्रदर्शक परंपराओं और संस्कारों को भुलाने में तुले हुए हैं। आज बहुत जरूरत है कि हम इन आवश्यकताओं को भली भांति समझें और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की संस्कृति, परम्पराओं और असली नायकों को याद करें एवं आने वाली पीढ़ी को इनकी विशिष्ट महत्ता के बारे में समझायें। यही हमारे देश के शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

This Post Has One Comment

Leave a Reply